Safar-E-Ulfat-Part-2
Safar-E-Ulfat
All credits gones to Zenab Khan
ऐसा नहीं था की अहान को लडकिया पसंद नहीं थी. अहान की भी कुछ खवाइशें थी. अच्छी सी लड़की मिल जाये ये खवाइश अहान की थी.
एक दिन अहान की एक दोस्त ने उसको पुछा जिसका नाम था नंदिनी....
नंदिनी
अहान सच बताना तुम्हे केसी लड़की पसंद है?
अहान
मुझे ना.....
जो लड़की संजीदा हो, अच्छी हो, मुझसे बहुत प्यार करे और साथ में अपने फ़र्ज़ भी निभाए ऐसी लड़की की तलाश है
नंदिनी
अभी तक कोई मिली है क्या??
अहान
जी नहीं अभी तलाश जारी है जब मिलेगी तुम्हे पहेले बता दूंगा और फिर चला जाता है.
नंदिनी के हिसाब से अहान के पास बहुत सारी शहोरत, अकलमंदी और दिखाव होने के बावजूद वो काफी सिंपल है जब की वो चाहे तो किसी भी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बना सकता है.
CUT OFF.
EXT. College Garden. Mid Day
एक दिन हुआ ऐसा की कॉलेज के सारे दोस्त Truth And Dare गेम खेल रहे थे. नंदिनी को Dare मिला तो नंदिनी से कॉलेज के सारे लडको से सॉरी बुलवाया गया. अब बारी थी अहान की.....
उस दिन इतफकन जोया भी कॉलेज में Fuction के काम से कॉलेज आई थी. नंदिनी ने अहान के साथ बदला लेने के लिए ऐसा ही मजाक किया. नंदिनी ने अहान से कहा की उस लड़की को गर्लफ्रेंड बनाकर दिखाए तो मानु और यही अहान का Dare था. नंदिनी ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा की तुम जब चाहे इसको पूरा कर सकते हो लकिन पूरा करना ही पड़ेगा.
इसके साथ नंदिनी ने अहान से प्रॉमिस लिया था की ये बात का जोया को पता नहीं चलना चाहिए. अहान ने हां कह दिया.
अहान अपने प्रॉमिस और Dare को पूरा करने के लिए लग जाता है जोया को Impress करने में....
अहान जोया को देखकर ही समझ गया था की ये लड़की आसानी से हाथ में आने वाली नहीं है क्युकी जोया बहुत ही समजदार लड़की थी. अहान को अब डर भी लगने लगता की कही ऐसा कुछ न हो जाये जो नहीं होना चाहिए जेसे की प्यार. जोया को देखर हर बार अहान के मुह पर स्माइल आ जाती थी वो जेसे खयालो की दुनिया के सफ़र पर निकल पड़ता था.
After Some Days.
INT. LIBRARY. DAY
थोड़े दिन बाद अहान और जोया दोनों कॉलेज की लाइब्रेरी में होते है. जोया को नहीं पता था की अहान वहां था लेकिन अहान को पता था की जोया वही पर है. अहान जोया को किताबो के बिच में से देखने लगा. जोया ने थोड़ी देर बार गौर किया तो जाना की अहान जोया को छुप छुप कर देख रहा है तो जोया वहां से उठकर चली गई.....
अहान नंदिनी के पास जाता है और बोलता है की जोया तो मेरी तरफ देख भी नहीं रही तो अब में क्या करू. अहान कहता है की में Dare में हार गया लेकिन प्यार के खवाब मुकमल कर बैठा अब मेरी मदद करो नंदिनी.....
नंदिनी अहान को जोया के पास लेकर जाती है और जोया का तारुफ़ अहान से करवाती है.
जोया के नजदीक आने पर अहान की सांसे मानो थम सी जाती है. अहान मौका देखकर जोया की तारीफ करना शुरू कर देता है लेकिन जोया अहान को साफ़ साफ़ बोल देती है की मुझे ये सब पसंद नहीं है तो आगे से इन बातो का ख्याल रखना.
अहान जोया को इम्प्रेस करने के लिए एक और बार कोशिश करता है. जोया की बर्थडे नजदीक थी तो वो जोया के लिए बर्थडे पार्टी रखता है कॉलेज में इस बात से जोया बहुत खफा हो जाती है. जोया अहान से बात करना तक बंद कर देती है.
अहान इस बात से काफी मायूस हो जाता है. वो जोया से बहुत प्यार करता था और शायद जोया भी उस से प्यार करती थी लेकिन जोया अहान को एक्सेप्ट नहीं कर सकती थी और अहान इस बात से बेखबर था. अहान इतना मायूस हो गया था की वो अपने किसी भी दोस्त से बात नहीं करता था और पूरा दिन एक डायरी लेकर बैठा रहता था.
नंदिनी को अहान की हालत पर तरस आता है और साथ में खुद के किये पर पछतावा होता है. वो सोचने लगती है की काश मेने अहान को ऐसा Dare ना दिया होता तो आज उसकी ये हालत न हुई होती
नंदिनी अहान के पास जाती है कहती है....
नंदिनी
हमें जोया को वो Dare वाली बात बता देनी चाहिए
अहान
पागल हो गई है क्या? जानती है उसको कितना बुरा लगेगा?
नंदिनी समझ जाती है की अहान जोया से सच में प्यार करने लगा है. अहान इस उलझन में फस पड़ा था की कही जोया कॉलेज आना बंध न कर दे क्युकी जोया को देखे बिन अहान का एक दिन तक नहीं गुज़रता था.
अहान के फ़ोन में जोया की काफी सारी तस्वीरे थी यहाँ तक की अहान के फ़ोन का पासवर्ड भी जोया के नाम का रखा हुआ था.
एक दिन जोया नंदिनी से बात करती है ......
Comments
Post a Comment