Shayari Collection
Shayari collection
मोहोबत की तहजीब बतानी नहीं आती,
दिल की बात हमें जतानी नहि आती,
हर पल मिलने को रहता हु बेक़रार,
अब,
कैसे कहूं की आपकी याद नही आती.
Written by Shubham Dave
आपके खावो में आना ख्वाइश हमारी,
आपकी नींदे चुराना इबादत हमारी,
नहीं होती ऐसी गुस्ताखी हमसे,
इसीलिए रात भर जागना बनी आदत हमारी
Written by Shubham Dave
हमें बस यु ही देखते रहने दो,
आपकी ख़ूबसूरती को आँखों में भर लेने दो,
तराशी हुई मूरत हो आप खुदा की,
इस हसीन पल को हमें दिल में भर लेने दो.
Written by Shubham Dave
हर पल उस कमबख्त की याद है,
बस उस वक़्त का इंतज़ार है,
ना परवाह है मुझे किसी और की,
बस तू ही मेरी जान और जहान है.
Written by Shubham Dave
काश कभी यु हो जाये,
हम दोनों एक हो जाये,
साथ में कटे सफ़र जीवन का,
तू सिर्फ मेरी हो जाये,
न हो हक किसी और का तुम पर,
और,
खुदा भी ये नज़ारा देखता रह जाये.
Written by Shubham Dave
आशिकों की बस्ती में नाम हमारा होगा,
कोई बेगाना तो कोई परवाना होगा,
मिल जायेगा सब उस दिन,
जब,
इस जहान में एक चाँद हमारा होगा.
Written by Shubham Dave
Comments
Post a Comment