Suhana Khat - Part 2

Suhana Khat - Part 2

मेहुल का भाई 
अरे तुम कही भी किसी से भी 
यु बात करोगे तो अनसुना ही कर देगी ना वो तुम्हे 

मेहुल 
लेकिन हमारी अभी कुछ देर पहले ही तो बात हुई है 

मेहुल का भाई 
तूने अपना हुलिया देखा है? वो तो क्या यहाँ पर आये हुए महेमानो में से कोई तुम्हे नहीं पहेचान पायेगा....


मेहुल 
क्या सच में इतना बुरा लग रहा हु में?

मेहुल का भाई 
तू बुरा नहीं लग रहा बहुत बुरा दिख रहा है एक दम cartoon जेसा और हंसने लगता है 

मेहुल 
अब तू भी मत शुरू हो जा 

मेहुल का भाई 
ठीक है अब तू जा ठीक से तैयार हो जा थोड़ी ही देर में रस्म शुरू होने वाली है और हाँ वो मौसी तुम्हे बुला रही थी तो उन से मिल लेना शायद कुछ काम हो.....


मेहुल अपनी मौसी के पास जाता है.....

मेहुल 
जी बताये क्या काम था?

मेहुल की मौसी 
तुम अभी तक तैयार नहीं हुए हो 
जल्दी से तैयार हो जाओ 
सूरत देखो अपनी ये क्या हाल बना रखा है 


मेहुल कुछ बात किये बिना अंदर तैयार होने चला जाता है और १० मिनट बाद तैयार होकर रस्म के लिए पहुच जाता है.....

मानसी मेहुल के पास आकार कड़ी हो जाती है लेकिन मेहुल उस से कोई बात नहीं करता वो अपने भाइयो के साथ अपनी बात चालू रखता है. मानसी मेहुल को बुलाती है लेकिन वो नहीं सुनता और क्यों सुने मानसी ने किया था भी कुछ ऐसा.

मानसी मेहुल के सामने चली जाती है 

मानसी
तुम सुन क्यों नहीं रहे हो? 
कब से बुला रही हु तुम्हे. क्या हो गया?

मेहुल 
खाना खाते टाइम याद नही आई?


मानसी समझ जाती है की उस ने मेहुल को बुलाया नहीं इसलिए खफा है 

मानसी
उस वक़्त बूख इतनी लगी थी ना की 
मेने सुना नहीं था की तुमने 
क्या कहा उसके लिए सॉरी.

मेहुल 
ठीक है बोलकर फिरसे बातो में लग 
जाता है अपने भाइयो के साथ 



मानसी 
अपने से छोटे को तो माफ़ कर देते है बोल तो रही हु 
गलती हो गई मेरी अब छोड़ो ना


मेहुल मानसी को माफ़ कर देता है और मानसी उस को लेकर कुर्सी में बैठ जाती है. आगे की बाते कुछ इस कदर है 

मानसी
आप क्या स्टडी करते हो?

मेहुल 
फिलहाल BCom का First Year है 

मानसी
केसी चल रही है पढाई

मेहुल 
बस चल रही है 

मानसी
कॉलेज में तो मज़ा आता होगा ना?

मेहुल
क्या मज़ा? जो मज़ा स्कूल में होता है ना 
वो मज़ा कॉलेज के दिनों में नहीं आता. 
आज भी में स्कूल के पुराने दिन याद करता हूँ. 

मानसी
नहीं कॉलेज स्कूल से ज्यादा अच्छा होता है.
मेहुल
जब में भी स्कूल में था तब मुझे भी यही लगता था.
जब अब तुम कॉलेज में आओगी ना तब ये वेहेम दूर हो जायेगा 

मानसी
देखते है. वेसे अगर कोई दिकत हुई 
Bcom में तो तो मुझे सिखाइयेगा 

मेहुल 
हम सिर्फ ऐसे मौको पर मिलते है.
घर तो इतनी दूर है तो केसे सिखा सकता हु में....

उतने में मेहुल की मम्मी उसको आवाज़ लगाती है. मेहुल और मानसी दोनों उनके पास जाते है और उन्केकाम में मदद करवाते है. सारी

रात. 12. बजे. 

सारी रस्मे ख़तम हो चुकी थी (हल्दी की और बाकि की. शादी दुसरे दिन थी)

सब रात को बहुत थक गए थे और वहाँ पर रात को रुकने के लिए एक रूम की सुविधा थी तो सब लोग रूम में जाकर सो जाते है. 

मानसी को नींद नहीं आ रही थी क्युकी थकन इतनी थी की पूरा बदन दर्द कर रहा था. 

मेहुल का भी यही हाल था. 

जेसे तेसे करके करवटो के सहारे पूरी रात गुज़र गई 
दुसरे. दिन. सुबह.

दुसरे दिन शादी थी इसलिए सब लोग तैयार हो रहे थे. सब लोगो के बदन में अगले दिन की थकान थी लेकिन शादी की ख़ुशी में सभी थकन को भूल गए थे. 

सब लोग तैयार होकर इक्क़ठे हो जाते है और कुर्सिओ में बैठ जाते है. मानसी और मेहुल पिछले दिन की तरह साथ में बेठे होते है और बाते कर रहे होते है 


मानसी
में कल बहुत थक गई थी. 
अभी भी मुझे तो नींद आ रही है 

मेहुल
नींद तो मुझे भी आ रही है 
कल रात को ठीक से सो ही नहीं पाया 

तभी मेहुल के पापा ने उसको आवाज़ लगाई. मेहुल उसके पापा के पास जाता है.

मेहुल के पापा 
कल से में देख रहा हु की तुम और वो 
लड़की दोनों साथ में घूम रहे हो. कौन है वो? 





मेहुल
वो मानसी है. बस कल ही पहेचान हुई है.
यहाँ सब लोग काम में व्यस्त रहते है 
क्युकी सब लोग बड़े है और 
मेरी उम्र का यहाँ पर कोई नहीं है.
 इसलिए हम दोनों साथ में बैठे थे 
  
मेहुल के पापा 
ठीक है. ख्याल रखना 

मेहुल वापिस मानसी के पास जाकर बैठ जाता है और बाते करने लगता है. 

मानसी
हम दोनों की यहाँ पर तो मुलाकात हो गई 
लेकिन अगर आगे हमें बात करनी होगी तो केसे करेंगे?

मेहुल
ख़त लिखना पड़ेगा तुम्हे मेरे घर पर 

मानसी 
तुम्हारे घर पर? तुम्हारे पापा देखे है?
मार डालेंगे हम दोनों को 

मेहुल 
तो फिर कैसे करोगी बात? 

मानसी 
कही और का एड्रेस है जहा पर कोई देख न सके हमारा ख़त 
मेहुल 
तुम इस एड्रेस पर भेज सकती हो ख़त (एड्रेस-ABC)

मानसी
ठीक है 

मेहुल 
में कहाँ भेजू तुम्हे ख़त?

मानसी
मेरी स्कूल पर भेजना 

मेहुल
स्कूल पर? वह कोई देख लेगा तो?

मानसी 
मेरा स्कूल बहुत पुराना है और वह किसी का ख़त नहीं आता इसलिए कोई देखता भी नहीं है.



मानसी और मेहुल दोनों खाना खाने के लिए चले जाते है. दूल्हा दुल्हन के फेरे पुरे हो जाते है और बिदाई की रस्म के बाद सब घर जाने के लिए निकलते है. पहेले के समय में reception नहीं हुआ करते थे.  

मानसी और मेहुल को मानो एक दुसरे से अलग होने का मन ही नहीं कर रहा था. 


मानसी
फिर मिलेंगे मेहुल....

मेहुल 
हाँ ठीक है मानसी...

Aesi Shayari Aur Story Padhne Ke liye jude rahr hamare sath

Apka Shayar - Shubham Dave

Comments

Popular Posts