The Power Of Friendship - Part 2

The Power Of Friendship - Part 2




SECOND DAY.

दुसरे दिन सुबह जब ऋषभ ने YQ खोला तो उसने पाया की वह पर नादिया नामक एक लड़की ने ऋषभ को Follow किया है और साथ में कुछ कुछ पोस्ट पर Comments भी की है.

ऋषभ ने नादिया का प्रोफाइल खोला और वह पर उसने लिखे Quotes को पढ़ा. ऋषभ को नादिया के Quotes काफी अच्छे लगे इसलिए उसने नादिया को फॉलो कर दिया और नादिया ने जो Comments की थी वो पढ़ी......

रोज का सिलसिला ऐसे शुरू हो गया. बाते होती रही और नए नए दोस्त बनते गए...

अब सब लोग सोच रहे होंगे की यहाँ पर सभी जगह comments पर बाते करने का जिक्र क्यों किया है तो वो कहानी के अंत में अत चल जायेगा......


AFTER FEW DAYS……

ऋषभ ने ज़ोया की भाई बेहें वाली पोस्ट पर Comment की....

ऋषभ
Very Nice Dee….

ज़ोया
Thanks Brother….

ऋषभ ने ज़ोया को अपनी बेहें मान लिया था. वो रोज़ ज़ोया की पोस्ट पर Comment में बेहें का जिक्र करता था. ये ज़ोया को भी अच्छा लगता था. 

ज़ोया ने ऋषभ को कहा की....

ज़ोया
आप न मुझे Dee बोला करो.
बहुत अच्छा लगता है



नादिया से भी ऋषभ की रोज़ बाते होती थी. नादिया भी कम समय में ऋषभ की दोस्त बन गई थी.....

YQ पर 3 लोगो का मानो ग्रुप सा बन गया था. रोज़ भाई बेहेन एवं दोस्त नादिया की बाते होती. 








AFTER FEW DAYS….

ऋषभ ने ज़ोया का Tiktok Id माँगा लेकिन ज़ोया ने देने से इनकार कर दिया और ज़ाहिर सी बात है ऋषभ और ज़ोया भाई बेहेन थे लेकिन सिर्फ YQ पर. ऐसे अजनबी इंसान पर कोई भरोसा जल्दी नहीं करता......

वो कहेते है ना की नियत साफ़ हो तो खुदा भी मिल जाते है तो ऋषभ ने फिर ज़ोया का Tiktok Id खुद ढूँढ लिया. ऋषभ ने ज़ोया को Tiktok पर मेसेज किया.....

ऋषभ
Hello. आप वाही YQ वाली ज़ोया हो ना?

ज़ोया
हाँ वही हूँ लेकिन आपको Tiktok Id कहाँ से मिला.

ऋषभ
बस मिल गया.
आपको अगर एतराज़ हो तो में बात नहीं करूँगा.

ज़ोया
नहीं ऐसी कोई बात नहीं है भाई.

ज़ोया
आप यहाँ भी मेसेज कर सकते हो

अब YQ से भाई बेहेन का रिश्ता Tiktok तक पहुच गया. वो दोनों एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त तो थे ही लेकिन उसके साथ साथ भाई बेहेन का रिश्ता भी बखूबी निभा रहे थे.

एक दिन बातो ही बातो में ऋषभने ज़ोया से उसका Instagram Id पूछ लिया. ज़ोया ने जवाब में कहा की “में Instagram” “Use  नहीं करती हु भाई......

ऋषभ
तो बना लो ना नया ID

ज़ोया
भाई की बात मानकर ज़ोया ने Instagram Id भी बना लिया

अब भाई बेहेन का रिश्ता Instagram तक पहुँच गया. वहां पर भी बाते होने लगी........


इसी के साथ ऋषभ को Instagram पर नादिया की Request आती है.


पहेल तो ऋषभ ने सोचा की ये कौन है तो उसने नादिया को मेसेज किया.......




ऋषभ
आप YQ वाली नादिया हो?

नादिया
जी हाँ वही हूँ.

ऋषभ
आपको मेरा ID कहाँ से मिला

नादिया
ज़ोया ने आपका ID दिया और
फॉलो करने को बोला तो कर दी

ऋषभ
क्या आप ज़ोया को जानती हो?

नादिया
जी हाँ हम दोनों का घर आपसी में थोड़ी सी दुरी पर है


ऋषभ अब Instagram पर नादिया और ज़ोया दोनों से जुड़ गया था.....


Aesi behetrin Shayari aur Story Padhne ke liye jude rahe hamare sath

Apka Shayar - Shubuam Dave


Comments

  1. Dosti iss level pr ho sakti hai ye kabhi Socha nahi that. Bahut khoob hame to idea bhi nhi aate aese aur aap itni acchi tarah se likh lete ho. Bahut zyada bahetareen

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts