Suhana Khat - Part 1

Suhana Khat - Part One


इस कहानी का हेतु किसी की भावनाओं को ठेस पहुचना बिलकुल भी नहीं है. अगर किसी के साथ ऐसा कुछ हुआ हो तो वो सिर्फ और सिर्फ एक इतेफाक है. इस कहानी का अनुकरण करने से पहेले AUTHOR की लिखित परवानगी लेना जरुरी है बिना परवानगी इस कहानी का अनुकरण करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. यह कहानी किसी भी प्रकार की अंधश्रद्धा को बढ़ावा नहीं देती 

ये कहानी उस इंसान के बारे में है जिसको जिंदगी ने जो कुछ दिखाया वही कागज़ पर उतर रहा है 


कहानी दो ऐसे इंसान के बारे में है जो कभी मिल न सके और जब भी मिले तब जुदा होने का वक़्त था. जिक्र हो रहा है यहाँ पर दो अंजान इंसानों की जिंदगी का.....

दोनों के जीवन की शुरुआत होती है उस दौर से जब एक स्कूल में थी और एक कॉलेज में....

ये कहानी थोड़े पुराने दिनों की है जब लोगो की जिंदगी में न ही कोई मोबाइल फ़ोन हुआ करता था और ना ही कोई सोशल मीडिया......

मानसी और मेहुल की बात शुरू होती है जब वो दोनों एक रिश्तेदार की शादी में मिलते है.......

दोनों एक दुसरे के साथ बैठ ते है काफी सारी बातें करते है वो कुछ इस कदर है 

मानसी और मेहुल मिलते है 


मानसी 
आप का तआरुफ़ नहीं हुआ. 
कौन है आप और क्या करते है??

मेहुल 
मेरा नाम मेहुल है और में कॉलेज में हु 



मानसी
अच्छा नाम है. 

मेहुल 
आप क्या करती हो?

मानसी
में स्कूल में हु अभी बस 1-2 महीने रह गए है 
स्कूल ख़तम होने मे

मेहुल 
फिर तो बहुत अच्छी बात है?
केसी चल रही है Exams की तैयारी?






मानसी
अच्छी चल रही है सोच रही हु इस बार 
स्कूल में TOP करना है

मेहुल 
बहुत खूब 


मानसी के पापा मानसी को बुलाते है और वो उठ कर चली जाती है और मेहुल भी अपने भाई के साथ मसरूफ हो जाता है. मेहुल बहार चला जाता है अपने भाई के साथ घुमने के लिए.....

थोड़ी देर बाद मेहुल अपने भाई के साथ खाना खाने के लिए बैठा होता है और मानसी भी वह पर खाना खाने के लिए आती है. मेहुल के भाई का खाना हो चुकहोता है इसलिए वो उठकर चला जाता है और मेहुल मानसी के साथ खाना खाते हुए बाते करता है 

मेहुल 
सबसे last है आज हम लोग खाने में....


मानसी को कुछ ज्यादा ही भूख लगी होती है इसलिए वो कुछ बोलती नहीं और खाना खाती रहती है. मानसी ने मेहुल की बात को सुना भी नहीं था. थोड़ी देर बाद मेहुल वहां से उठ कर चला जाता है और मानसी का खाना अभी भी बाकि था. मेहुल अपने भाइयो के साथ सारी रस्मो की तयारी में लग जाता है. मेहुल अपने भाई से अकेले में पूछता है की ये मानसी केसी लड़की है? वो खाना खाने पास में आकर बैठी तो मेने उस से बात करने की कोशिश की लेकिन उस ने तो मुझे अनसुना कर दिया......

Aage ki story padhne ke liye jude rahe hamare sath

Apka Shayar - Shubham Dave

Comments

Post a Comment

Popular Posts