Shayari Biscuit - 3
Shayari Biscuit - 3
Poetry Of Love
मेरे दिल की दहलीज पर है नाम तुम्हारा,
मेरी रुह में बसा है बस नाम तुम्हारा,
जीने की वजह हो तुम और तुम ही हो जीवन मेरा,
रुसवा होने का राज हो तुम और तुम ही हो मौत का जरीया
देकर दर्द-ए-उल्फत तुमने बदल दिया मेरा ईश्क का नजरीया
ख्वाईश हो तुम और तुम से है हस आस दिल की,
हर ख्वाब हो तुम और तुम से है आवाज दिल की,
इस कदर मेरी जींदगी से जुडा है बस नाम तुम्हारा
-Shubham Dave
______________________________________
अलफाज-ए-गम को हम बयान करते है,
अंजाम-ए-मोहब्बत की दास्तान का जिक्र सबसे करते है,
हम तो एक तन्हा शायर है यारों,
कलम के दम पर पूरी दुनिया कायम करते है
-Shubham Dave
हर मोड हर कदम पर खतरा है जनाब,
टूटे इरादों के दम पर मुकम्मल आजादी नहीं होती
-Shubham Dave
महेफिलें में शायरो का दिल हमेंशा रोता है,
वो तो सिर्फ दुनिया के सामने हँस लिया करते है
-Shubham Dave
Comments
Post a Comment