Anjaan Safar Pyaar Ka - Love Turning
Anjaan Safar Pyaar Ka - Love Turning
जेसे तेसे 5 महीने गुज़र गए और सब ठीक होता चला गया. वो कहते है न की समय हर ज़ख्म भर देता है वेसे ही रवि के दिल पर लगी हुई कभी न मिटने वाली चोट धीरे धीरे कम होने लगी. समय ने कुछ हद तक रवि के दिलके घाव को भर दिया था और सफलता के एक नए मुकाम पर जाकर रवि एक बड़ा बिज़नस चलाने लगा था जिसकी वजह से रवि ने उसकी और उसके परिवार वालो की गई हुई इज्ज़त भी वापिस ला दी थी लेकिन अब भी रवि नंदिनी की याद में शराब पिता था. मनो शराब का वो आदि हो चूका था.
श्रेया और रवि की बात 5 महीने बाद हुई. रवि ने श्रेया को सामने से मेसेज किया और ये देखकर श्रेया खुश हो गई और रवि से बात की.
श्रेया अब भी रवि कोअपने प्यार का इज़हार करने से कतरा रही थी क्युकी रवि ने फैसला कर लिया था की अब वो शादी कभी नहीं करेगा क्युकी नंदिनी ने दी हुए ज़ख्म शायद ही कोई भर सकता था. श्रेया और रवि फिरसे पहले की तरह बाते करने लगे लेकिन श्रेया ने बाते करते हुए रवि का एक नया रूप देखा जो ये सब होने से पहले कभी नहीं देखा था. रवि बेहद संजीदा और डरा सा, सहमा हुआ लगने लगा. श्रेया ने रवि को दिलासा देते हुए कहा की ऐसे किसी के जाने पर ये शराब और ये सब तुम जेसे बिज़नसमैन को शोभा नहीं देता. श्रेया ने रवि को अपनी कसम दे दी और रवि ने उस दिन से शराब पीना बंध कर दिया. थोड़े साल तक रवि और श्रेया की बात हुई.
फिर एक दिन श्रेया से रहा नहीं गया क्युकी अब श्रेया का रवि के लिए प्यार उफान पर था और उस दिन श्रेया ने रवि से बातो ही बातो में कह दिया की वो रवि से प्यार करती है और वो भी पिछले 5 साल से. ये बात सुनकर रवि बहुत गुस्सा हो गया क्युकी नंदिनी ने दी हुई चोट कोई और लड़की कभी रवि के दिल के ज़ख्मो को भर नही सकती थी. श्रेया ने रवि को बहुत समझाया लेकिन फिर भी रवि नहीं माना और रवि श्रेया से खफा हो गया. रवि श्रेया के साथ की सारी दोस्ती भूल गया और श्रेया से ऐसे बात करने लगता जेसे इतने सालो में रवि का श्रेया से कोई राब्ता हो ही ना. श्रेया और रवि के संबंध बिगड़ने की तादात पर थे और ये बात श्रेया बर्दाश नहीं कर सकती थी. श्रेया ने जेसे तेसे हालत को संभाला और थोड़े दिनों में फिर से सब ठीक हो गया. एक दिन रवि की माँ ने रवि से एक बात कही और उस बात का असर रवि के मन पर ऐसा पड़ा की वो उस बात पर गौर करके ज्यादा सोचने लगा. रवि की माँ ने रवि से कहा था की दुनिया में कोई भी इंसान कभी अकेले नहीं जी सकता तुम्हारी हमसफ़र तुम्हारे लिए तुम्हारे जीवन का प्रेरणा स्त्रोत होगी. ये बात मानो जेसे रवि के दिल में उतर गई. रवि अचानक अपने अन्दर एक positive उर्जा का अनुभव करने लगा. रवि हमसफ़र के रूप में श्रेया के बारे में सोचने लगा लेकिन फिर रवि को लगा की श्रेया अब नहीं मानेगी. फिर भी रवि ने सोचा की एक बार व्यर्थ प्रयास करके देख लेते है क्युकी रवि को अब लगने लगा था की नंदिनी ने दिए हुए ज़ख्मो को श्रेया ही भर सकती थी. रवि ने श्रेया को बातो में बता दिया की वो उस से प्यार करता है. ये बात सुनकरश्रेया ने सिर्फ इतना बोला की ठीक है और श्रेया ने १० दिन का वक़्त रवि से माँगा जवाब के लिए क्युकी श्रेया के घर वाले श्रेया की शादी के बारे में सोच रहे थे और उस रोज़ शाम को एक लड़का श्रेया को देखने के लिए आने वाला था.
शाम हुई 6 बज गए और श्रेया को लड़के वाले देखने के लिए आये. वो लड़का दिखने में तो बेहद अच्छा था. लड़के का नाम राहुल था. श्रेया ने माँ पापा की बात को रख लेना मुनासिफ समझा. श्रेया ने सगाई के लिए हाँ बोल दिया और रवि के प्यार का इनकार कर दिया और श्रेया ने अपनी बात बढ़ाते हुए रवि से कहा की उसकी मंगनी होने वाली है. ये सुनकर रवि फिरसे उदास हो गया. श्रेया की सगाई राहुल के साथ हो गई और शादी का मुहरत 2 महीने बाद का था. थोड़े दिन श्रेया को राहुल के साथ घूमना और राहुल को जान लेना मुनासिफ लगा इसलिए श्रेया ने सिर्फ सगाई तक बात रखी.
श्रेया और राहुल दोनों शाम का वक़्त बहार बगीचे में बिताने लगे ऐसा करीबन 1 महीने तक चला. श्रेया को भी अब राहुल पर यकीन होने लगा था लेकिन एक दिन हुआ ऐसा की राहुल रात को श्रेया के घर पर आया उसने शायद शराब पि रखी थी. राहुल ने श्रेया के पापा के साथ मार पिट की और लाजुबान होकर श्रेया और उसकी माँ के साथ बतमीजी की. ये सब देख कर श्रेया ने उसी वक़्त राहुल से सगाई तोड़ दी
पूरी कहानी पढने के लिए Mail करे हमें,
Mail id - sshubham777dave@gmail.com
Comments
Post a Comment