Urdu Love Shayari
Urdu Love Shayari
बूतकदे में खुदा को राही तु देखता चल,
जानिब-ए-मंजिल की ओर तु चलता चल,
ना समज सहल तेरे मंजर को ए मुसाफिर,
काँटो की रहो में तू बस युं ही चलता चल.
Written by Shubham Dave
दिल का लिबास तुमने खोल दिया,
जूठ बोलकर नकाब को ओढ लिया,
होकर बेहद संजीदा तुमने,
मुफलिस बताकर मुजको छोड दिया
Written by Shubham Dave
ईश्क ने हमको नाकाम कर दिया,
तुमने हमको युं नाराज कर दिया,
बन गई जींदगी जैसे हो दोजख,
ना किसी के हुए और ना होने दिया
Written by Shubham Dave
बदल रहा है लहजा तुम्हारा,
पिघल रहा है जज्बा तुम्हारा,
बदल रहे है वक्त और हालात,
बदल रहा है ईमान तुम्हारा
Written by Shubham Dave
रुखसत में लोग बुलाया करते है,
फ़ुरसत में तो सभी याद किया करते है,
करते है बेवजह लोग बात हमसे ,
तन्हाईओ में तन्हा को प्यार किया करते है.
Written by Shubham Dave
पहली वस्ल में तुम्हे प्यार हो गया,
दिल तेरा मुज पर निसार हो गया,
हो गया बरबाद दिल ऊस वस्ल से,
तेरा जिस्म तडप के बेझार हो गया
Written by Shubham Dave
bahut khoob farmaya aapne bhaijaan
ReplyDelete