Shayar Ka Dil
Shayar Ka Dil
नजर को नजर से मिला लो,
दिल में तुम हमको छुपा लो,
तोड ना देना रिश्ता प्यार का,
सावन को आज बरस जाने दो
Written by Shubham Dave
दोस्त हूँ में आशिको का,
प्यार हूँ में दिवानो का,
हूँ में एक आलम जीवन का,
जानिब-ए-मंजिल हूँ राहदारों का
Written by Shubham Dave
तुम युं ही मेरे दिल में समा गए,
छोटी सी गलती पर हमको भूला गए,
किया था बेहद एहतिराम तुम पर,
ये ए'तिमाद का रिश्ता तुम तोड गए
Written by Shubham Dave
जीवन में कभी तो सवेरा होगा,
हमारा प्यार भी हमारे साथ होगा,
दिदार करके हसीन सूरत का,
हर दिन रोशन जहान होगा
Written by Shubham Dave
Comments
Post a Comment