Urdu Shayari

Urdu Shayari



होने पर मलाल यार याद आया, 
मसर्रत में भला में किसको याद आया, 
सब तो रुठ चुके है मुजसे यहाँ पर, 
कौन होगा मेरा? बस ये ख्याल आया. 
Written by Shubham Dave 


आप दिल के बहुत पास है,
हमारे जजबात काफी खास है,
कैसी है ये तड़प मिलन की,
एक पल भी साल सामान है
Written By Shubham Dave


कोई कभी रुठ जाता है,
अनजाने में बहुत कुछ छूट जाता है,
रह जाते है कुछ जख्म सब्ज दिल के,
जब,
एक हसीन सा रिश्ता टूट जाता है
Written By Shubham Dave


जिंदगी हमारी बितती जा रही है,
आंखे भी धोखा देती जा रही है,
मुन्तजिर हो गया हु अब तो इश्क का,
क्युकी,
पूरी दुनिया मुह मोडती जा रही है
Written By Shubham Dave


हमारे इश्क को कैसे बयां करे,
आपको हम किस तरह याद करे,
जब है मुखालिफ खयालात हमारे,
तो,
हम आपको किस तरह प्यार करे.
Written By Shubham Dave



हमारा दिल हर ख्वाब में ले जाते हो,
टुकड़े करके हमें ही वापस दे जाते हो,
समझ में नहीं आता मुझको कि कैसे हो आप?
जब भी आते हो अपना नक्श छोड जाते हो
Written By Shubham Dave


अापने हमारे दिल को तोड़ दिया,
प्यार में हमें अकेला ही छोड़ दिया,
जब फँस गए हम उलझनों में प्यार की,
तब,
अापने हमारे ए'तिमाद को भी तोड़ दिया
Written By Shubham Dave


हमको हमसे मिलाते जाओ,
थोड़ी सी बात तो करते जाओ,
आ ही गए हो महफ़िल में हमारी,
तो,
अपना तआरूफ तो कराते जाओ
Written By Shubham Dave


प्यार में प्रेमिओं का ताल होता है,
महेफिलो में जाम भी तो होता है,
भूल जाता है इंसान ये कि, 
नजदीक से सब बयाबान होता है
Written By Shubham Dave


Aesi bahetrin shayari padhne ke liye jude rahe hamare sath

Apka Shayar -Shubham Dave 


Comments

  1. Aap hindu hokar bhi aese urdu shbd kaha se late ho
    Bahut gheraiya hoti hai sap Ki likhawat me

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts