Suspense love - The Story(part-1)

Suspense Love - The Story(part-1)



यह कहानी सम्पूर्ण रुप से कालपनिक है


प्यार एक ऐसा शब्द जिसको हर किसी ने सुना भी होगा और कभी न कभी अपनी जिन्दगी में महसूस भी किया होगा. प्यार की कोई सही परिभाषा नहीं होती लोगो के विचारो के अधार पर प्यार का बटवारा होता है. कोई लोग प्यार के लिए सब कुछ करना ये प्यार समझते है. कुछ लोग प्यार को जिन्दगी बना लेना इस को प्यार बोलते है तो कुछ लोग बोलते है दुसरे के गुण या विचार को अपने मन में बिठा लेना इस को प्यार बोलते है अगर आपको प्यार की सही परिभाषा आती है तो हमें निचे कमेंट में बताइए.

आज की कहानी शुरू होती है एक लग्न समारंभ में जहा पर जेनी और राहुल आए हुए थे. दोनों एक दुसरे को जानते थे दोनों साथ में ज्यादातर खेलते और एक दुसरे के साथ मजाक करते हुए पाए जाते लेकिन इस बार के समारंभ मे कुछ अलग था इस बार ये दोनों शांत बैठे थे. दोनों के बिच कोई गुफ्तगू नहीं हो रही थी बस जो समारंभ में चल रहा था उस को देख रहे थे. दोनों तन से ही समारंभ में हाज़िर थे बाकि तो दोनों मन से कही और खोये हुए थे.

राहुल ने जेनी से पूछ ने की ज़हमत की...... क्या हुआ कहा खो गई हो? जेनी ने जवाब दिया की बस ऐसे ही बोर हो रही हु मन नहीं लग रहा है लेकिन यहाँ पर बात कुछ और थी जेनी राहुल के ख्याल में खोई हुई थी. जेनी ने भी रहुल से पुछा कि तुम कहा खो गये थे??  राहुल ने बताया की कुछ नहीं तुम्हारे जैसे मेरा भी मन नहीं लग रहा है.

जेनी ने राहुल से अगला सवाल किया किक्या तुम्हारी कोई खास दोस्त है? राहुल ने बताया की नहीं अभी तो नहीं है क्युकी में लडकियों के साथ ज्यादा बात नहीं करता. मुझे अलग अलग सा फील होता है. जेनी ने कहा की चलो तुम्हारी ये शर्म को दूर करने जाते है. राहुल ने पूछा की कहा जायंगे इस वक़्त??  जेनी ने बताया की चलो मेरे साथ. राहुल जेनी के साथ जाता है. जेनी अपनी दोस्तों के साथ राहुल का परिचय करवाती है. राहुल पहले तो बोलने में भी हिचकीचा रहा था लेकिन १ घंटा साथ में बैठ कर बात करने के बाद राहुल का मन खुल चुका था वो बिना डरे लडकियों से बात कर पा रहा था.

अब जेनी और राहुल घर जाते है और फिर थोड़े दिन बाद जेनी ने राहुल को मिलने के लिए बुलाया राहुल ने पहले तो थोडा मना किया लेकिन बाद में मान गया. जेनी और राहुल दोनों बहार होटल में खाना खाने जाते है. जेनी जानती थी की राहुल बहुत शर्मीला है इस लिए वो समने से प्रोपोस नहीं करेगा तो जेनी पहले से सारी तैयारी कर के आई थी. राहुल और जेनी जैसे ही खाना मंगवा देते है उस के बाद खाना आये तब तक के टाइम पर जेनी राहुल से प्यार का इज़हार कर देती है और राहुल पहले तो बहुत  दुविधा में पड जाता है उस के बाद वो मान जाता है.

जेनी और राहुल दोनों बड़े खुश थे उन्होंने ये अपने प्यार का जश्न मनाया और फिर घर चले गए.  फिर जब भी टाइम होता तब एक दुसरे के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करने लगे.

ये तो हो गई प्यार की दास्तान अब क्या होगा वो जान ने के लिए पढ़ते रहे हमारे साथ....



Apka Writer -Shubham Dave 

Comments

  1. Pyaar agar sccha ho to usko bayan krne ki jarurat nhi hoti, kisi se pyaar karo to saccha pyar karo time pass kabhi mat karo

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts