Suspence Love - The Story(Final Part)
Suspense Love - The Stort (Final Part)
पिछली कहानी में आपने देखा की जेनी और राहुल प्यार का इज़हार कर देते है और सब कुछ ठीक चल रहा था दोनों के बीच लेकिन फिर कुछ ट्विस्ट आता है कहानी में,
जेनी राहुल को भी मिलती है और एक दुसरे इंसान के भी करीब आने लगती है जिसका नाम धवल था. जेनी रोज़ धवल से छुप कर मिलने जाती थी. ये सब क्यों हुआ कैसे हुआ ये सब थोडा विस्तार से समझते है. जेनी जिस ट्यूशन में जाती थी वह पर धवल नाम का एक लड़का आता था. जेनी उस को भी चाहने लगी थी. अब जेनी यहाँ पर दो इंसान को चाहने लगी थी एक धवल और दूसरा राहुल. ये तो ऐसा हुआ की एक फुल और दो माली.
जेनी रोज़ पहले दोपहर को राहुल से मिलती थी और फिर शाम को धवल को मिलने जाती थी. राहुल तो बहुत खुश था और जेनी के खयालो में डूबा रहता था और अपने दोस्तों से को भी बताता था की ऐसी लड़की खुशनसीब को ही मिलती है लेकिन राहुल को कहा पता थकी आगे जो होने वाला है वो उस गम को सह नहीं पायेगा.
ये सिलसिला २ साल तक मुसलसल चलता रहा रोज़ जेनी राहुल और धवल दोनों को खुश रखती थी क्युकी वो दोनों को चाहती थी. धवल और राहुल दोनों इस बात से अनजान थे की उनके साथ ये सब हो रहा है. २ साल बाद जब शादी की बात आई तो धवल ने भी कहा की चलो शादी करते है और फिर राहुल ने भी जेनी को शादी के लिए प्रोपोसे कर दिया था. अब यहाँ पर जेनी फस गई. जेनी को लगा की क्या किया जाये?? जेनी ने उसकी दोस्त से राय मांगी जिसने ये दो रिलेशन रखने का सुझाव दिया था. जेनी की दोस्त ने कहा की ये सब तुझे पहले सोचना चाहिए था में इस में कुछ नहीं कर सकती और वहा से चली गई.
अब जेनी इतनी बुरी तरह से फस गई थी की अब क्या किया जाये ये सोचने लगी. जेनी किसी भी जगह बैठी हो यही सब सोचते रहती. जेनी की दोस्त ने जेनी से पुछा की क्या हुआ है तो जेनी ने सब मामला बताया. जेनी की दोस्त ने जेनी को सुझाव दिया की जाकर दोनों से सच बोल दे. जेनी ने कहा की कुछ भी करू लेकिन एक के दिल तो ठेस पहुचेगी ही. दोस्त ने कहा की एक बार करके देख. जेनी मान गई क्युकी जेनी के पास सिर्फ यही एक रास्ता बाकि था.
जेनी ने राहुल को फ़ोन किया और धवल को भी फ़ोन किया और दोनों से मिलने का बोला लेकिन अलग अलग प्रहर पर. दोपहर को धवल को और शाम को राहुल से मिलने को तय किया. दोपहर को जेनी धवल से मिली तब जेनी ने धवल को कहा की एक प्रॉब्लम है. धवल ने बताया क्या हुआ? तो जेनी ने सारी बात धवल को बताया की ये सब हुआ है. ये सब बात सुन ने के बाद धवल ने जेनी को एक खीच कर चमाट लगा दी और कहा की शर्म नहीं आति है किसी के दिल से यु खेला नहीं करते. मुझे कभी फ़ोन न करना या मिलने भी मत आना इतना कहकर धवल वहा से चला गया. वैसे धवल अपनी जगह पर सही भी तो था.
शाम को जेनी राहुल से मिलने गई और रोने लगी राहुल ने पूछा की क्या हुआ तो जेनी ने कहा की पहले बताओ कि तुम मारोगे नहीं सच सुनकर. राहुल ने कहा ठीक है बताओ. जेनी सारी बात राहुल से करती है और कहती है की धवल उस को छोड़ कर चला गया. जेनी अपने किये पर मुआफी मांगने लगती है अपनी आंखे बंद कर लेती ये सोचकर की राहुल भी वही करगा जो धवल ने किया लेकिन राहुल ने जेनी को संभाला उस को पानी पिलाया और कहा की कोई बात नहीं एक गलती सब मुआफ कर देते है. राहुल के दिल को ठेस तो पहुची थी लेकिन राहुल जेनी से प्यार करता था इसलिए राहुल ने जेनी को मुआफ कर दिया और जेनी से कहा की अब तुम्हे समझ आ गया यही बहुत है. राहुल ने कहा की में तुमसे शादी करने के लिए तैयार हु क्युकी में तुमसे बहुत प्यार करता हु और फिर जेनी और राहुल की शादी हो जाती है.
Conclusion - अगर प्यार सच्चा हो तो अंत समय तक साथ देता है...
मेरी सलाह जन हित में जारी - यहाँ पर इस कहानी में तो जेनी और राहुल की शादी हो गई लेकिन आप ऐसी गलती कभी न करे वरना जो धवल ने किया वही आपके साथ भी हो सकता है. किसी का दिल कोई खिलौना नहीं है जिसको मन भर के खेल लिया उस के बाद तोड़ दिया...........
यह कहानी सम्पूर्ण रूप से काल्पनिक है. इस कहानी का किसी भी व्यक्ति के जीवन के साथ कोइ ताल्लुक नहीं है अगर किसी के साथ ऐसा कुछ होता है तो वो सिर्फ एक इत्तेफाक है. कहानी के सारे पात्र काल्पनिक है.
Kamaal ka suspense likha hai
ReplyDeletePehle Ki story me nhi pta tha Ki aesa suspense hoga
Likhne ka andaaz behad accha hai bhaijaan
ReplyDelete