Shayari Shayari - Love Shayari

Shayari Shayari - Love Shayari


ख्वाब देखा है ऊँचा उड़ने का,
तो पहले शरुआत तो करो,
अगर चाहिए दुनिया से प्यार,
तो प्यार की मालूमात हांसिल तो करो,
कुछ नही मिलने वाला खुद को गरीब दिखाने से,
एक बार अमीर बनने का ख्वाब देखा तो करो.
written by Shubham Dave

हर शाम मिलन की शाम हो,
हर रात मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
हो तुम हर वक़्त साथ मेरे,
जैसे साया जिस्म से कभी जुदा न हो.
written by Shubham Dave

अँधेरे में अकेलेपन का लिबास होता है,
न कोई दूर न कोई पास होता है,
होती है सिर्फ यादे किसी की,
और,
हर पल तन्हाई का अहेसास होता है.
written by Shubham Dave

जब तुम्हारी आहट होती है,
मेरी हर धड़कन तेरे नाम होती है,
कितना इंतज़ार करू अब तुम्हारा,
तुम नहीं बस यादे साथ होती है.
written by Shubham Dave

दिल के टूटने से खिलौना बनता है,
दिल बिखर जाने पर गाना बनता है,
जब हो जाता है कोई दूर दिल से,
ऐसे टूट के बिखरने पर शायराना अंदाज़ बनता है.
written by Shubham Dave

डूब के तैर जाये ऐसी आंखे तुम्हारी 
खिलकर निखर जाये ऐसी हंसी तुम्हारी
दीवाना पागल बना दिया इन्होने हमें,
जीना सिखा गई ये बेवफाई तुम्हारी.
written by Shubham Dave

Aesi behetarin shayari aur story padhne ke liye jude rahe hamare sath

Apka shayar - shubham dave

Comments

Popular Posts