Shayari Cup
Shayari Cup
आप की छवि आँखों से दूर नहीं होती,
मोहोबत दूरियों से कम नही होती,
शिकवे तो कई होते है प्यार में,
लेकिन,
शिकवो से रिश्तो की अहेमियत कम नही होती.
Written by Shubham Dave
शाम महेफिलो में गुज़रती रही,
रात ख्वाबो में कटती रही,
गिरकर आया संभलना मुझे,
जब,
सारी दुनिया पागल प्रेमी पर हस्ती रही.
Written by Shubham Dave
मोहोबत दूरियों से कम नही होती,
शिकवे तो कई होते है प्यार में,
लेकिन,
शिकवो से रिश्तो की अहेमियत कम नही होती.
Written by Shubham Dave
शाम महेफिलो में गुज़रती रही,
रात ख्वाबो में कटती रही,
गिरकर आया संभलना मुझे,
जब,
सारी दुनिया पागल प्रेमी पर हस्ती रही.
Written by Shubham Dave
तुम्हारे दिल की अंतिम आस हु में,
ना जाने आज क्यों उदास हु में,
गौर से देखो तो सही शायरा,
ख्वाबो में तुम्हारे पास हु में.
Written by Shubham Dave
हर रात तुम्हारा ख्याल आता है,
हर धड़कन पे नाम तुम्हारा आता है,
सो जाते है रात को हम,
क्युकी,
रात को ख्वाब सिर्फ तुम्हारा आता है.
Written by Shubham Dave
तन्हाई में कट रही रात है,
ये मेरे दिल की आवाज़ है,
दूरियाँ है कई सारी,
मगर,
दूर रहकर भी आप मेरे पास है.
Written by Shubham Dave
तुम्हे दिल से याद करता हु,
तुम्हारी हर पल परवाह करता हु,
कब होगी बात हमारी,
खुदा से में यही फ़रियाद करता हु.
Written by Shubham Dave
सोने से पहले नाम बस तेरा,
तुम ही सुबह का सवेरा मेरा,
लब्जो से क्या बयां करू,
जब,
मेरी हर धड़कन पे नाम सिर्फ तेरा
Written by Shubham Dave
bahut khoob likha hai
ReplyDelete