Shayar shubham dave ki Duniya

Shayar Shubham Dave Ki Duniya



मिलाद के दिन यु आयेंगे,
होने का अहेसास वो दिलाएंगे,
सरकार की बदोलत चलती है दुनिया हमारी,
वरना,
एक सलाम में दुनिया छोड़ जायेंगे  
Written by Shubham Dave


अपनी ख़ुशी को हम हर बार मनाते है,
सरकार अपनी सरकार खुद बनाते है,
करके याद खुदा को उस दिन,
जश्न--ए-ईद का त्यौहार सब मनाते है
Written by Shubham Dave


दाग बनकर जीवन में समाये हो,
आग बनकर दिल में समाये हो,
हो तुम जीवन का एक ऐसा हिस्सा,
रात तो ठीक है तुम दिन का चैन भी चुराए हो
Written by Shubham Dave


गुलशन सजाये रखे है राहो पर,
मोती बिछाये रखे है मेने आँखों पर,
मुस्कुराता हु अक्सर में सामने दुनिया के,
मगर,
अश्क सजाये रखता हु मिलाद की रातो  पर
Written by Shubham Dave


उसे पाक खवाबो में देखा है मेने,
ना कभी जिसम को छुआ है मेने,
 दुनिया दीवानी हो रही है जिस्म की दिन-ब-दिन,
मेने सिर्फ प्यार से उसको देखा है
Written by Shubham Dave

Aesi Behetrin Shayari Padhne Ke Liye Jude Rahe Hamare Sath

Apka Shayar -Shubham Dave

Comments

Popular Posts