Kuch shayari Watan Aur Sister Ke Naam
Kuch Shayari Watan Aur Sister Ke Naam
जवान मेरा,
दस्तक दे रहा है दुश्मन दर पर,
सलामी कर रहा है जवान मेरा,
ख़तम होगी ये जंग एक दिन,
यही बंदगी कर रहा जवान मेरा,
लाखो के मुर्दा शरीर और अत्याचार पर,
जुबानी दे रहा है जवान मेरा,
सो सके हम घर पर चैन से,
इसलिए,
देश की रक्षा कर रहा है जवान मेरा,
क्युकी,
ये है भारत देश का जवान मेरा
Written by shubham dave
देश दुनिया सोती है,
तब आर्मी तैनात होती है,
न आये खरोच धवज पर,
इसलिए,
जवानों की जान हाथ पर होती है,
Written by Shubham Dave
दस्तक दे रहा है दुश्मन दर पर,
सलामी कर रहा है जवान मेरा,
ख़तम होगी ये जंग एक दिन,
यही बंदगी कर रहा जवान मेरा,
लाखो के मुर्दा शरीर और अत्याचार पर,
जुबानी दे रहा है जवान मेरा,
सो सके हम घर पर चैन से,
इसलिए,
देश की रक्षा कर रहा है जवान मेरा,
क्युकी,
ये है भारत देश का जवान मेरा
Written by shubham dave
देश दुनिया सोती है,
तब आर्मी तैनात होती है,
न आये खरोच धवज पर,
इसलिए,
जवानों की जान हाथ पर होती है,
Written by Shubham Dave
नादान है बहेन मेरी,
मेरे लिए तो जान है मेरी,
कोई और माने न माने,
लेकिन,
मेरे लिए तो भगवान है मेरी
Written by Shubham Dave
मेरे लिए तो जान है मेरी,
कोई और माने न माने,
लेकिन,
मेरे लिए तो भगवान है मेरी
Written by Shubham Dave
बहेन भाई का रिश्ता सबसे प्यारा,
ऐसा रिश्ता जो कभी न सरहदो में समाया,
मनाते है हम इस त्यौहार को,
क्युकी,
भाई बहेन का रिश्ता होता सबसे न्यारा
Written by Shubham Dave
हज़ार सलाम गवाह है,
खून के जूनून का कमाल है,
आन पड़े जब संकट देश पर,
तब,
देश के लिए जान भी कुरबान है
Written by Shubham Dave
Comments
Post a Comment