Kuch shayari Watan Aur Sister Ke Naam

Kuch Shayari Watan Aur Sister Ke Naam


जवान मेरा,
दस्तक दे रहा है दुश्मन दर पर,
सलामी कर रहा है जवान मेरा,
ख़तम होगी ये जंग एक दिन,
यही बंदगी कर रहा जवान मेरा,
लाखो के मुर्दा शरीर और अत्याचार पर,
 जुबानी दे रहा है जवान मेरा,
सो सके हम घर पर चैन से,
इसलिए,
देश की रक्षा कर रहा है जवान मेरा,
क्युकी,
ये है भारत देश का जवान मेरा
Written by shubham dave




देश दुनिया सोती है,
तब आर्मी तैनात होती है,
न आये खरोच धवज पर,
इसलिए,
जवानों की जान हाथ पर होती है,
Written by Shubham Dave

नादान है बहेन मेरी,
मेरे लिए तो जान है मेरी,
कोई और माने न माने,
लेकिन,
मेरे लिए तो भगवान है मेरी
Written by Shubham Dave


बहेन भाई का रिश्ता सबसे प्यारा,
ऐसा रिश्ता जो कभी न सरहदो में समाया,
मनाते है हम इस त्यौहार को,
क्युकी,
भाई बहेन का रिश्ता होता सबसे न्यारा
Written by Shubham Dave




हज़ार सलाम गवाह है,
खून के जूनून का कमाल है,
आन पड़े जब संकट देश पर,
तब,
देश के लिए जान भी कुरबान है
Written by Shubham Dave


JAY HIND




ऐसी शायरी  पढने के लिए जुडे रहे हमारे साथ


Apka sayar shubham dave

Comments

Popular Posts