इरशाद हिंदी शायरी
इरशाद हिंदी शायरी
निगाहो में आपकी डूबे रहने दो,
आपके ख्वाबो मे खोया सा रहने दो,
है ये सबसे खुशनुमा पल जींदगी के,
ईन पलो को बस जी भरकर जी लेने दो.
Written by Shubham Dave
ऊस की यादो को हम भुलाने लगे,
सूरत ऊसकी दिल से मिटाने लगे,
भुलाने लगे हम सारी वफा-ए-खता ऊनकी,
और,
यादो से नाम-ओ-निशान हम ऊनका मिटाने लगे
Written by Shubham Dave
रातभर तेरा ईन्तजार रहता है,
हर वक्त तेरा ख्वाब रहता है,
ईश्का जुनुन ऐसा सवार है दिल पर,
कि,
हर सूरत मे तेरा चहेरा दिखता रहता है
Written by Shubham Dave
बाते भूलाई नहीं जाती,
और तुम,
यादे भूलाने की बात कर रहे हो,
दिल तो संभलता नहीं मेरा,
और तुम,
रुह को संभालने की बात कर रहे हो,
चिनगारी तो जलती नहीं मुजसे,
तुम किसे जलाने की बात कर रहे हो,
पैर डगमगा रहे है मेरे
और तुम,
जाम पिलाने की बात कर रहे हो,
जीवन तो खाली है मेरा,
तुम किसे जताने की बात कर रहे हो,
मे खुद तन्हाई से लिपटा हु
और तुम,
साथ निभाने कि बात कर रहे हो,
शमा तो सजती नहीं मुजसे,
और तुम,
चिता सजाने की बात कर रहे हो.
Written by Shubham Dave
Very nice
ReplyDeleteApke dil ke jazbaat apke alfaaz se chalakte hai
Itne saare khayal apko kaha se aate hai?
Vakai me bahut mushkil hai apke jaisi shayari bana na pata nahi aap kaise bana lete ho
Apki 150 se upar shayari hai aur mujhe to ek shayari banate banate pura din nikal jata hai fir bhi apke jaisi sundar nahi banti
Aese likhte rahiye me roz apki shayari padhti hu bahut acchi hoti hai