Shayari Biscuit-2
Shayari Biscuit-2
हमारा प्यार मशहूर है,
आपकी वफा से सब मरहूम है,
ईस्तीबार है कई आशिक आपके,
लेकिन,
बार बार दिल लगाने पर मजबूर है.
Written by Shubham Dave
तुम्हारी नजरों के बिन रहे नही पाता हुँ,
तुम्हारी यादो को रोज ख्वाबो में सजाता हुँ,
और क्या कहुँ मेरी जान तुम्हे,
तुम्हारी जुदाई अब सेह नही पाता हुँ.
Written by Shubham Dave
रोज रात को दुआ करता हुँ,
दुआ में तुम्हारे प्यार का ईजहार करता हुँ,
नहीं रहे सकता हुँ तुम्हारे बिन एक पल,
क्योंकि,
में तुम्हारी बहोत परवाह करता हुँ.
Written by Shubham Dave
चाँद देखकर तुम्हारा ख्याल आया,
चाँदनी सा तुम्हारा चहेरा याद आया,
मेने भी बोल दिया चाँद से,
कि,
आज एक और चाँद धरती पे ऊतर आया.
Written by Shubham Dave
एक ख्वाईश हमारी है,
आप पास रहे ये गुजारीश हमारी है,
ना जाए दूर आप हमसे कभी,
क्योंकि,
आज से आपकी जान हमारी है.
Written by Shubham Dave
आपकी आँखो ने पागल कर दिया,
हर रोज मिलने को मजबूर कर दिया,
मिलकर आँखो से हर रेाज आपकी,
आँखो ने हमारा प्यार मशहूर कर दिया.
Written by Shubham Dave
दिल तरस रहा है देखने को,
दिल तडप रहा है मिलने को,
आखिर क्यों है तरस और तडप,
दिल भी समज रहा है मोहोबत को.
Written by Shubham Dave
Comments
Post a Comment