Shayar ka Shayarana Andaaz

Shayar Ka Shayarana Andaaz


गुजरती हुई शाम को अलविदा बोला,
तुम्हे मेंने जींदगी की अस्मिता बोला,
क्यों की तुमने बेवफ़ाई मुजसे,
जब मेंने ही तुम्हे दिलबरा बोला.
Written by Shubham Dave

दिन निकल गया,
शाम बितती नहीं,
यादो में मिलती हो तुम,
क्यों खफा रहेती हो तुम.
Written by Shubham Dave

शब्द निकलते नहीं,
दर्द पिघलते नहीं,
क्या करु अब में,
आप कभी मिलते नहीं.
Written by Shubham Dave

तुम्हारी यादो में खो गया,
प्यार की राहो में खो गया,
खोया तो ऐसा खोया, की,
यादो की गहराईयो मे खो गया.
Written by Shubham Dave

प्यार के दिए जलते रहे,
दूर होकर हम मिलते रहे,
ना हो बेवफा एक दूजे से कभी,
प्यार के सागर में बस एेसे डूबते रहे.
Written by Shubham Dave

खुदा का इन्साफ देखिए,
दो प्रेमीओ का मन साफ देखिये,
देखकर हो जायेगी नम आँखे,
प्रेमीओ के दिल का प्यार देखिये.
Written by Shubham Dave

मंजिले है दिवानी तुम्हारी,
मस्ताने है मोड सारे,
मोहताज है अदा के लोग सारे,
जहां में दिलो के चोर सारे.
Written by Shubham Dave

अहसास-ए-ईश्क कुछ युं होगा,
मरकर भी वो तुम्हारे पास होगा,
होगा वो बडा करीब तुम्हारे,
मुकद्दर भी तुम्हारे पास होगा,
कुछ नही होगा आगे चलकर पास तुम्हारे,
सिर्फ जलते अंगारो का दिल तुम्हारे पास होगा.
Written by Shubham Dave

Aaisi behetarin shayari aur story padh ne ke liye jude rara hamare sath

Apka shayar - Shubham Dave

Comments

Popular Posts