Shayarana Andaaz
Shayarana Andaaz
चाँद रोशन है जमीन पर,
सदा होगा यकीन आप पर,
आप ही के लिए तो जीते है,
वरना,
किसीका झोर नहीं चला हम पर.
Written by Shubham Dave
चिल्मनों की दरारों से तुमको देखा,
झरुखों की सजावटो में तुमको देखा,
चुरा के नजर तुम युं चली गई,
ओर
आशिक बनकर हमने तुमको देखा,
Written by Shubham Dave
हर आरझू मेरी तु,
हर बंदिश मेरी तु,
गुजारीश यही है तुजसे,
की, अब बन जाए मेरी तु.
Written by Shubham Dave
करके खडा गुलाब को,
काँटे भी वफा करते है,
करके जुदा गुलाब को,
काँटे भी गम-ए-जुदाई सहते है.
Written by Shubham Dave
एक तुम्हारा साथ होगा,
हर ईम्तिहान पास होगा,
ईतने करीब हो दिल के,
की तुम ही खुदा और,
तुम्हारा ईम्तिहान होगा.
Written By Shubham Dave
मेरी जींदगानी हो तुम,
मेरी कहानी हो तुम,
ठीक से समजो जींदगी और जींदगानी को,
एक मंजिल हो तुम,
तो एक अल्फाज-ए-दिल हो तुम.
Written by Shubham Dave
हमारी उदासीन रात आई,
तुम्हारी बडी याद आई,
देखकर प्यार के परिंदो को,
आज चाँदनी निखर आई.
Written by Shubham Dave
मेरा प्यार बेईन्तहा होगा,
मेरा दिल भी तन्हा होगा,
जिसदिन जाओगे छोडकर,
उस दिन,
दुनिया में मेरा जनाजा होगा
Written by Shubham Dave
Very good
ReplyDeleteNice shayari