Love Bite shayari

Love Bite shayari


हमने खुदा का विश्वास किया,
खुदा ने क्या खूब आविश्कार किया,
बनाकर ईतना सुंदर तुम्हे,
खुदा ने हमे खूबसुरत पुरस्कार दिया.
Written by Shubham Dave


एकतरफा प्यार हम करते रहे,
आपके खातिर हम मरते रहे,
काफिर हो गए थे हम प्यार के,
लेकिन,
आपके खातिर हम मुसाफिर बनते रहे.
Written by Shubham Dave


तुम्हारा चहेरा आँखो मे समाया,
तुम्हारा प्यार रुह में ऊतर आया,
समाया भी तो ऐसा समाया,
कि,
दिल टूटकर भी प्यार एकतरफ समाया.
Written by Shubham Dave


चाँदनी रातो मे प्यार की बाते होगी,
जुदाई के दिन मिलन की यादे होगी,
होगी वो जुदाई भी ऐसी,
की,
मिलने पर फिर जुदाई की फरमाईश होगी
Written by Shubham Dave


तुम्हारा चहेरा याद आया,
जीवन में फिरसे अंधेरा छाया,
याद करके हमने की बडी भूल,
आपका सितम हमे फिरसे याद आया
Written by Shubham Dave


आप दिनों की बात करते हो,
यहाँ पल पल अरसों से लगते है,
आप फासलो की बात करते हो,
यहाँ दोस्त भी दुश्मन लगते है,
आप जीने की बात करते हो,
यहाँ लोग तडप से मरने लगते है.
Written by Shubham Dave


तुमसे है सुबह मेरी,
तुमसे है मेरी शाम,
अब और इन्तजार नहीं होता,
आ भी जाओ मेरी जान.
Written by Shubham Dave

Aaisi behetarin shayari aur story padhne ke liye jude rahe hamare sath 

Apka shayar - Shubham Dave 









Comments

Popular Posts