Love Word shayari

Love Word shayari



एक कल था जो गुजर गया,
एक पल था जो गुजर गया,
गुजर गया वक्त हाथ से,
थोडा कुछ था वो गुजर गया,
क्यों मनाते हो शोक जानेवालो का,
जो गुजर गया वो गुजर गया.
Written by Shubham Dave


आँखो से दुनिया देखी,
देखे लोग यहाँ के सारे,
जरा नजदीक से देखो दुनिया को,
ईश्क ही है सब कुछ है प्यारे.
Written by Shubham Dave


विरीनीयत का अजब आलम है,
बेकरारी का गजब समा है,
किस्मत-ए-जुदाई ईतनी है,
की,
हमारी रुह भी उनसे खफा है.
Written by Shubham Dave


कौन कहता है ईश्क में तडप नहीं,
तडप में दर्द नहीं,
दर्द में मर्ज नहीं,
मर्ज में मजा नहीं,
मजा मे मंजिल नही,
मंजिल में काँटे नही,
काँटो से मौत नहीं.
Written by Shubham Dave


दिल में उदासी छाई है,
तु ही दिल में समाई है,
नहीं होता ईन्तजार मुजसे,
मेरी जान तुमने चुराई है.
Written by Shubham Dave


राह देखने का अलग मजा है,
राझ रखने की कडी सजा है,
दिल खोल देना दिलरुबा के पास,
वरना,
अंत में वो बेवफा है.
Written by Shubham Dave


बेवजह तुम्हारा इंतज़ार किया,
बेवक्त तुमको प्यार किया,
बेवफ़ाई का ऐसा असर हुआ,
कि,
खुदाने हमे बेमौत बुला लिया.
Written by Shubham Dave


आसान नही,

प्यार की राहे आसान नहीं,
ताने सुनकर जीना आसान नहीं,
आसान नहीं है अपनो को जाते देखना,
पत्थर दिल बनकर युं देखना आसान नहीं,
आसान नहीं है काँटो की राहो में चलना,
नशे में गिरते पैर संभालना आसान नहीं.
Written by Shubham Dave

Aaisi behetarin shayari aur story padhne ke liye jude rahe hamare sath

Apka shayar -Shubham Dave


Comments

Popular Posts