Love Adda
Love Adda
हर वक्त तुम्हे याद करता हुँ,
हर घडी तुम्हारा last seen चेक करता हुँ,
करोगी तुम बात मुजसे,
खुदा से यही गुजारीश करता हुँ.
Written by Shubham Dave
मोहोबत की खुश्बु आई है,
दिल में मायूसी सी छाई है,
कैसे मिटाए फासले दरमियाँ,
जुदाई की ईम्तिहान आई है.
Written by Shubham Dave
दिल मेरा उडान पर है,
प्यार मेरा ऊफान पर है,
सही नहीं जाती जुदाई तुम्हारी,
तुम्हारे बिन विरानीयत छाई,
आख़िरकार तु ही दिल में समाई है.
Written by Shubham Dave
तुम्हारी मेरी मंजिल एक है,
तुम्हारी मेरी जींदगी एक है,
एक ही है कारवां हमारा,
तुम्हारी मेरी जान एक है.
Written by Shubham Dave
ईश्क में सारी हदे पार होगी,
डूबती नैया पार होगी,
तैरकर जाएंगे ईस सागर में हम,
तब जाकर प्यार की मंजिल पास होगी.
Written by Shubham Dave
हमारा मिलन खुदा को मंजूर है,
हमारा प्यार सबको कूबूल है,
कूबूल है तुम्हारे प्यार में सबकुछ,
सिर्फ तुम्हारी बिछडन बे-कूबूल है
Written by Shubham Dave
Awesome
ReplyDeleteBahu khoob