Feelings Shayari
Feelings Shayari
जब सागर से आस ना हो,
जब बादल में प्यास ना हो,
जब दर्द में साथ ना हो,
जब रुह में जान ना हो,
जब विरान पड जाए मंझर दिल का,
तब बिछाकर सोते रहना बिछौना,
ए-दिल है मुश्किल,
ए-दिल है मुश्किल.
Written by Shubham Dave
कुछ बाते शब्दो की मोहताज नहीं होती,
आँखो की गुस्ताखियाँ यादो में कूबूल नहीं होती,
तडप रहे है हम ईस कदर
मगर,
हमारी उन से बात नहीं होती.
Written by Shubham Dave
तेरे बिन दुनिया अधूरी सी लगती है(2),
तेरे बिन महेफिल भी विरान सी लगती है,
कैसे छोड जाऊ अकेला तुमको(2),
जब तु ही मंजिल-ए-जहान लगती है.
Written by Shubham Dave
ये दिल तार तार हुए जा रहा है(2),
ईश्क के बदले इश्क माँगे जा रहा है,
नहीं संभल रहे है दर्द दिल के(2),
आज बिखरा दिल तूटने जा रहा है
Written by Shubham Dave
बिखरे दिल को संभाल नहीं पाये,
फूलो में भी हमने काँटे ही पाये,
कैसे बयान करे दर्द को अपने,
बस,
तूटते दिल को बचा नहीं पायेे.
Written by Shubham Dave
आँखे सब कुछ समजाती है,
दर्द की गहराई बताती है,
नामुमकिन है दर्द को छुपाना,
आँखे दिल के राज जताती है
Written by Shubham Dave
दिल के अरमान दिल में रहने दो(2),
ईस दर्द को हमे ही सहेने दो,
आदत हो चुकी है ईस दर्द की अब तो(2),
लोगो को जी भरकर दिल से खेलने दो.
Written by Shubham Dave
तन्हाई से डरा करता हुँ,
जुदाई से हारता रहता हुँ,
जुजता हुँ में तन्हाई और जुदाई के बीच,
में सिर्फ तुम्हारे लिए जीया करता हुँ.
Written by Shubham Dave
तुम्हारे बिन मर जाएगें हम,
तुम्हारे दिल को जीत जाएगें हम,
यकीन ईतना है सनम तुम पे,
कि,
तुम्हारे खातिर दुनिया से भीड जाएगें हम.
Written by Shubham Dave
चिनगारी जलाकर हमने शमा सजाई,
मेने प्यार की बात जताई,
जब कह दिया हाँ तुमने,
तब धरती पर जन्नत नजर आई.
Written by Shubham Dave
Comments
Post a Comment