Dastaan-e-ishq shayari

Dastaan-e-ishq shayari


खामोशियाँ बहुत कुछ कह जाती है,
मोहोबत खूब जख्म दे जाती है,
कभी ना आना ईश्क के मंझर पर
क्योंकि,
यहाँ बेवफाई रोज बारात सजाती है
Written by Shubham Dave


तुम युं चली आइ, 
जैसे पानीने प्यास बुझाई, 
पीकर कडवा झहर खुद
मेरे लिए अमृत भर लाइ
Written by Shubham Dave


बेमुख है दरवाजे दिल के,
कौतुक है रास्ते दिल के,
भूलकर ना करना ईश्क,
क्योंकि,
यहाँ भिक्षुक है आशिक दिल के
Written by Shubham Dave


दिल से होकर रुह में समाते हो,
नदी से होकर दरिया में जाते हो,
है ये आँखो की गुस्ताखीयाँ
की आप हर बार मुंह मोड जाते हो
Written by Shubham Dave


प्यार के दिए जलते रहे, 
हम आप में डूबते रहे, 
कैसे बयान करे ईश्क को, 
कम्बखत अल्फाज हमारे बिखरते रहे.
Written by Shubham Dave 


कैसी ये मोहोबत है, 
जजबातो की अजीब करवट है, 
टकरा गये है दिल हमारे, 
शायरी अरमानो की लिखावट है
Written by Shubham Dave 


प्यारी सी हँसी तुम्हारी, 
गुलाब से होंठ तुम्हारे,
शबनम खिलते खिलती हो तुम, 
क्योकि, 
दिनभर हम से ही तो मिलती हो तुम. 
Written by Shubham Dave 


चाँद रोशन है जमीन पर, 
सदा होगा यकीन आप पर, 
आप ही के लिए तो जीते है
वरना, 
किसीका झोर नहीं चला हम पर
Written by Shubham Dave 

Aaisi behetarin shayari aur story padhne ke liye jude rahe hamare sath

Apka shayar - Shubham Dave

Comments

Popular Posts