Ishq Shayari
Ishq shayari
कभी हँसाती है जींदगी,
कभी रुलाती है जींदगी,
बडी चालाक है जींदगी,
अपना बनाकर फँसाती है जींदगी.
Written by Shubham Dave
आप कुछ सितम करके चले गए,
तवाफ-ए-आरजू करके चले गए,
कैसे बयान करु अपनी बेतक्सीर को,
जब तक्सीम करके आप चले गए.
Written by Shubham Dave
तुम्हारी बहोत परवाह करता हुँ,
तुम्हे हर पल में याद करता हुँ,
बात भी कर लो कभी फुरसत में,
क्योंकि,
में तुमसे बेपनाह प्यार करता हुँ.
Written by Shubham Dave
दूरियाँ बढती जा रही है,
मोहोबत चढती जा रही है,
जल्द ही मिलेंगे हम फिरसे,
धडकने सब कुछ कहती जा रही है.
Written by Shubham Dave
जनाजा सजाकर आपने,
हमको सुला दिया,
वफा के नाम पर बेवफाई करके,
आपने हमको रुला दिया.
Written by Shubham Dave
दिल का दर्द किसे जताए,
रिश्तो के मोल कैसे बताए,
जो हो गये बेवफा हमसे,
आखिर उनको कैसे मनाए.
Written by Shubham Dave
दिल के अरमान दिल में रखना आसान नहीं,
आसान नहीं है काँटो को दिलपर सजाना,
गुलशनों में काँटो की महफिल सजाना आसान नहीं,
आसान नहीं है धावों को भरना,
दिल के अंगारो को सागर से बुजाना आसान नहीं
Written by Shubham Dave
Today's Special
आसान नहीं,
दिल के जजबात बयाँ करना आसान नहीं,दिल के अरमान दिल में रखना आसान नहीं,
आसान नहीं है काँटो को दिलपर सजाना,
गुलशनों में काँटो की महफिल सजाना आसान नहीं,
आसान नहीं है धावों को भरना,
दिल के अंगारो को सागर से बुजाना आसान नहीं
Written by Shubham Dave
Comments
Post a Comment