THE STORY - Don’t Play With Feelings Of Love(Part-1)

THE STORY - Don’t Play With Feelings Of Love(Part-1)


इस कहानी का किसी और के संजोगो से कोई वास्ता नहीं है.


कॉलेज का पहला सप्ताह था और पहले सप्ताह में बड़ा मज़ा आ रहा था कयुकि नए नए दोस्त बनना नयी कॉलेज नए लोग नयी दुनिया नए प्रयोग करना नए गुरूजी से मिलना और कई सारी ऐसी चीज़े की जिनको शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है.२-३ सप्ताह बीतने तक सब ठीक चल रहा था उस के बाद एक नयी लड़की कक्षा में आती है जिसका नाम रीना था. जब रॉकी ने रीना को पहली बार देखा तब से रॉकी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. उस को तो रीना का जैसे बुखार चढ़ गया था. लव ऐट फर्स्ट साईट शायद इस्सी को कहते है. रीना को देखने के बाद रॉकी की आंखे रीना के प्यार में जैसे भाव विभोर हो गयी थी. रॉकी को रीना के अलावा और कुछ नहीं सूज रहा था और २-३ सप्ताह और बीत जाने के बाद तो रॉकी जैसे रीना के इश्क मई पागल सा हो गया था. रॉकी को ना भूख लगती थी ना प्यास. रॉकी बस घंटो भर तक अकेला बेठे रहता और रीना के बारे में सोचता रहता. सुबह शाम जैसे बस रीना ही उस की शुरुआत की मंजिल और रीना ही उस की जिंदगी का अंत ऐसा कुछ हो चूका था. रॉकी को रीना का इतना बुखार चढ़ गया की रॉकी जब क्सिसी लड़की का नाम बोलने जाता तो भी बा-इतफ्फाक रॉकी से रीना का ही नाम निकल जाता था. 
रॉकी एक माध्यम वर्गीय था और रीना बड़े अमीर घर की शहजादी थी. लेकिन सब को पता है के प्यार कभी औकात या हेसियत देखकर नहीं किया जाता प्यार तो बस हो जाता है. थोड़े समय में रॉकी के सारे दोस्तो को भी पता चल गया की रॉकी रीना से प्यार करता है.दोस्तो ने कई बार रॉकी से कहा की अगर इतना प्यार करता है तो बोल क्यों नहीं देता अपने दिल की बात लेकिन, रॉकी के सामने रीना आ जाये तो भी रॉकी बेहोश और मदहोश हो जाता था रीना को देख कर और रॉकी को कुछ ख़याल हे नहीं आता था. रॉकी भी रीना को प्यार का इज़हार करना चाहता था लेकिन कैसे करे रीना अभी तक रॉकी को जानती भी नहीं थी. कॉलेज के किसी भी दोस्त को रॉकी कुछ भी बोल सकता था लेकिन रीना को प्यार की बात बताना रॉकी के लिए बिन बादल बरसात जैसा कठिन लगता था. 
रॉकी रीना को जब कॉलेज में आती तो अपनी प्यारभरी नज़र से देखता रहता लेकिन रीना इस बात से अंजान थी. लेकिन आज कल तो सभी लोग जानते है की सोशियल मीडिया का ज़माना हो गया है. कॉलेज वालो ने अपनी कॉलेज की सारी माहिती देने के लिए एक अपना ग्रुप खोल दिया. और उस में से रॉकी ने रीना का नंबर ले लिया लेकिन रॉकी सोचता रहता की मेसेज करू की नहीं क्युकी रीना रॉकी को नहीं जानती थी इस लिए रॉकी सोचता रहता की अगर रीना बुरा मान गई तो लेकिन एक दिन रात को ७.३० बजे रॉकी ने रीना को मेसेज कर ही दिया. पहले दिन अंजान नंबर देखकर रीना ने कोई भी वापस जवाब नहीं दिया. रॉकी रह देख कर बैठा था की रीना मेसेज को देख ले और फिर रॉकी से बात करे लेकिन साथ में रॉकी का दिल बड़ी जोरो से धडक रहा था. फिर दुसरे दिन रॉकी ने फिरसे रीना को हेलो का मेसेज भेजा रीना ने जवाब दिया की कोन बोल रहा है तो रॉकी ने बताया की मेरा नाम रॉकी है और में तुम्हारी कक्षा में हू. रीना ने पूछा की नंबर कहा से मिला मेरा तुम्हे किसी ने दिया तो होगा ना???? रॉकी ने कुछ भी रीना से छुपाया नहीं और जो सच था वो बता दिया की नंबर ग्रुप में से मिला. रॉकी ने रीना से कहा की क्या हम दोस्त बन सकते है?? रीना खुले दिमाग की थी रीना ने कहा हाँ क्यों नहीं हम ज़रूर दोस्त बन सकते है. दुसरे दिन रीना कॉलेज में आई और रॉकी को देखकर स्माइल करने लगी. रॉकी भी रीना के सामने देख कर स्माइल करने लगा.
रोज़ रीना और रॉकी एक दुसरे के साथ समय बिताने लगे लेकिन कॉलेज में नहीं खली सोशल मीडिया पर. फिर थोड़े समय बाद रीना ने रॉकी से कहा की रॉकी तुम कॉलेज में मुझसे बात तक नहीं करते हो और यहाँ पर हम कितनी सारी बाते करते है. रीना ने अपने शब्दों को बढ़ाते हुए कहा की कल हम कॉलेज में मिलेंगे. रॉकी की तो जैसे जान निकल आई क्युकी रीना जब सामने आती थी तो रॉकी तो कुछ बोलना तो दूर की बात है रीना से नज़र हे नहीं मिला पता था लेकिन फिर भी रॉकी ने रीना की भावना को समजते हुए हाँ कह दिया. दुसरे दिन रॉकी और रीना दोनों कॉलेज में मिले और जैसे तैसे करके रॉकी ने रीना से डरते हुए थोड़ी बाते शुरू की और थोड़ी देर बाद रॉकी नोर्मल हो गया. 
ऐसे रोज़ रॉकी और रीना एक दुसरे को मिलते और रोज़ एक दुसरे के साथ ज्यादा समय बिताते. ऐसा करीबन ५-६ महीने तक चला रोज़ मिलना और रीना से बाते करना जैसे रॉकी की रोज़ की आदतों में शामिल हो चूका था वहां रीना का भी हाल कुछ ऐसा ही था लेकिन रॉकी अब भी उलझन में था की रीना को कैसे प्यार का इकरार करे. रोज़ रात को रीना और रॉकी रात के २-३ बजे तक बाते करने लगे और एक दिन रॉकी के मन में ख़याल आया की कल रीना को प्यार का इज़हार कर ही दूंगा लेकिन फिरसे जब रॉकी रीना को मिला तो वही हुआ जो रोज़ होता था रॉकी रीना से नहीं कह सका. रॉकी तो अब हिंमत हार चूका था लेकिन रॉकी के एक सबसे करीबी दोस्त विष्णु जिस ने कॉलेज बदल थी उस ने रॉकी को कहा की एक बार हिंमत करके रीना को बता दे जो होगा वो आगे देख लेंगे लेकिन पहले एक बार हिंमत करके बता दे. विष्णु ने और बताते हुए कहा की ज्यादा से ज्यादा क्या करेगी ना बोल देगी लेकिन अगर जो किसी और ने बता दी दिल की बात तो तुम्हे पछतावा होगा रॉकी. 
विष्णु की इस बात से रॉकी ने ठान लिया था की अब तो कुछ भी हो जाये रॉकी रीना को दिल की बात बताकर ही रहेगा इस लिए रॉकी ने रीना को मेसेज किया की कल मुझे तुमसे मिलना है. रीना ने जवाब दिया की क्या हुआ हम तो रोज़ मिलते है ना?? रॉकी ने बताया की हाँ लेकिन मुझे तुमसे कुछ ज़रूरी बात करनी है. रीना ने कहा की क्या बात है अभी बता दो ना. रॉकी ने कहा की नहीं कल मिलकर बताऊंगा. रीना ने कहा ठीक है. रॉकी ने कहा की अब सो जाओ रात के ३ बज रहे है. फिर रीना तो सो गई लेकिन रॉकी का क्या??? कल रीना को प्यार का इज़हार करना है यही बात सोच कर रॉकी को पूरी रात नींद हे नहीं आई.
फिर दुसरे दिन रीना और रॉकी दोनों कॉलेज में मिले और कक्षा में चले गए पहले सुबह में तो फिर ३ नंबर की क्लास फ्री आई तो रीना और रॉकी दोनों बहार निकल गए और रीना ने रॉकी से पूछाकी क्या बात करनी थी? रॉकी रीना को बागीचे में लेकर गया और रीना के हाथ में एक गुलाब का सुन्दर फूल देकर रीना को अपने प्यार का इज़हार कर दिया. रीना ने कहा की मुझे सोचने के लिए थोडा वक़्त चाहिए रॉकी ने रीना से कहा की ठीक है जितना वक़्त चाहिए उतना ले लो लेकिन हा या ना का जवाब ज़रूर देना. रीना कुछ बोले बिना वहा से चली गई.

क्या होगा अब आगे?? क्या रीना रॉकी को हाँ बोलेगी और अगर हाँ बोलेगी तो क्या बेवफाई होगी या नहीं??? या फिर रॉकी का दिल टूट जायेगा??

जान ने के लिए बने रहे हमारे साथ. 


Apka Writer - Shubham Dave  


Comments

  1. Cant wait for next part���������������������������������������������������� my curiosity level infinity������������������������������������������

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts