Shayari world
Shayari World
खुदा के दरबार में जाकर हम गुजारीश करते है,
सदा खुश रहे आप यही सिफारीश करते है,
कभी ना जाना हमको भूल क्योंकि,
हम आपसे बेइन्तहा प्यार करते है.
Written by Shubham Dave
आप हमारे दिल में कुछ इस कदर समाये,
जैसे समंदर में मछली को तैरना आये,
छोड हमे प्यार के मंजर पर,(2)
आप हमारी चिता सजाने आये
चिता सजाने आये.
Written by Shubham Dave
कौन कहता है प्यार की राहे साफ है,
वैसे देखा जाए तो चाँद में भी दाग है,
सोच बदनी पडती है खुद को अपनी(2),
वरना भरी महफिल भी समशान है.
महफिल भी समशान है.
Written by Shubham Dave
हमारे ख्वाबो में रोज आ जाते हो,
दूर होकर भी पास दिख जाते हो,
तोडकर हमारे दिल को हरबार, (2)
अपनी बेवफ़ाई का दरबार सजाते हो
दरबार सजाते हो.
ईश्क की बेडीओ में हम गिरफ्तार हो गये,
आपकी बेवफ़ाई हम तार-तार हो गये,
कैसे समजाये ईस कमबख़्त दिल को,(2)
समजाने वाले ही रिश्ता तोड गये.
रिश्ता तोड गये.
Written by Shubham Dave
आपके प्यार को पाना ईबादत है हमारी,
रोज रात जो जागना आदत है हमारी,
अैसे ही नही बनती शायरी हमारी,
इस के लिए,
बेवफ़ाई जरुरी है तुम्हारी.
Written by Shubham Dave
Comments
Post a Comment